अंबेडकर नगर, दिसम्बर 15 -- सद्दरपुर, संवाददाता। दो लाख रुपये लेकर फर्जी वीजा के सहारे विदेश भेजने वाले जालसाजों की पोलपट्टी मुम्बई एयरपोर्ट पर खुल गई। ऐसे में पीड़ित व्यक्ति को एयरपोर्ट पर 10 घंटे तक परेशानी उठानी पड़ी। पुलिस ने मामले में दो जालसाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महरुआ थाना क्षेत्र के मंशापुर की आसमा बानो पत्नी शाबिर अली ने टांडा सीओ को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसके पति को विदेश भेजने के लिए उसने अपने गांव के शाह मोहम्मद पुत्र वाहिद व लखनऊ निवासी शेख आलम को दो लाख रुपये नगद दिया था। लगभग एक साल के बाद दोनों जालसाजों ने उसे एक वीजा दिया और उसके पति को मुम्बई एयरपोर्ट ले जाकर उसका सारा सामान हवाई जहाज में रखवा दिया। कुछ देर बाद एयरपोर्ट अथारिटी ने जब शाबिर अली का वीजा चेक किया तो वह फर्जी निकला, जिस पर शाबि...