लखनऊ, जनवरी 19 -- लखनऊ, संवाददाता। जानकीपुरम इलाके में साइबर ठगों ने निवेश के नाम पर दंपति सहित एक ही परिवार के तीन लोगों से 65,30,600 रुपये ठग लिये। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकीपुरम निवासी उदय पांडेय ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उन्हें और उनकी पत्नी प्रिया पांडेय, भाई संजय पांडेय को व्हाट्सऐप नंबरों के जरिए विभिन्न ग्रुप में जोड़ा गया। जालसाजों ने निवेश करने पर मोटे मुनाफे का लालच दिया। धोखाधड़ी करने वालों ने मानसिक दबाव डालकर रकम ट्रांसफर कराई। शुरुआत में पैसे निकालने का भरोसा दिलाया गया, लेकिन जब उन्होंने अपनी राशि मांगी तो आरोपियों ने और रुपये जमा करने को कहा। ऐसा नहीं करने पर उनके एसबीआई खाते से 70 हजार, आईसीआईसीआई बैंक खाते से 8.65 लाख और बैंक ऑफ बड़ौदा के खाते से 36,22,600 रुपये ट्रांसफर कराये गय...