लखनऊ, दिसम्बर 16 -- साइबर जालसाजों ने महिला समेत तीन के खातों से 2.88 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ितों ने जानकीपुरम, ठाकुरगंज व आलमबाग थाने में केस दर्ज कराए हैं। जानकीपुरम सेक्टर-बी निवासी चंदन सिंह के मुताबिक सात दिसंबर को जालसाज ने क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उनके खाते से 1.12 लाख रुपये पार कर दिए। रुपये कटने का मैसेज आने पर घटना का पता चला। पीड़ित ने जानकीपुरम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। ठाकुरगंज के सज्जाद बाग कॉलोनी निवासी सैय्यद मोहम्मद के खाते से ठगों ने 45 हजार रुपये पार कर दिए। आलमबाग के ओमनगर निवासी रश्मि यादव के एसबीआई के खाते से एक लाख और आईसीआईसीआई बैंक खाते से 29,970 रुपये जालसाजों ने निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...