लखनऊ, नवम्बर 25 -- लखनऊ। जालसाजों ने महानगर सेक्टर-जे निवासी डॉक्टर के दो खातों से 1.50 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ित ने महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। डॉ. संतोष कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को उनके पास अज्ञात नंबर से फोन आया। कॉल करने वाले ने खुद को बैंककर्मी बताया। उसने बैंक खातों से संबंधित जानकारी अपडेट करने की बात कही। इसके बाद बातों में उलझाकर एसबीआई और पीएनबी बैंक खातों की जानकारी पूछ ली। कुछ देर बार एसबीआई के खाते से एक लाख रुपये और पीएनबी बैंक खाते से 50 हजार रुपये निकल गए। मोबाइल पर मैसेज आने के बाद पीड़ित को घटना की जानकारी हुई। सोमवार को उन्होंने महानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...