लखनऊ, नवम्बर 5 -- लखनऊ, संवाददाता। जालसाजों ने बुजुर्ग सहित समेत छह लोगों के खातों से 8.31 लाख रुपये पार कर दिए। ठगी के यह मामले गोमतीनगर, गुडंबा, आशियाना और कृष्णानगर इलाके हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर लिए हैं। गोमतीनगर विस्तार स्थित एलडीए सुलभ आवास योजना निवासी 61 वर्षीय रामकुमार सोनी के मुताबिक उनका खाता यूको बैंक में है। 3 नवंबर को जालसाज ने उनके खाते से 1.98 लाख रुपये गायब कर दिए। इसी थाना क्षेत्र के विशेषखंड निवासी 70 वर्षीय गोबिंद कुमार का खाता यूको बैंक में है। उन्होंने बताया कि व्हाट्सएप पर एक नंबर से पेंशन के लिए ऑनलाइन लाइफ सर्टिफिकेट देने की बात कही गई। उसके बाद चार खातों में 5.94 लाख रुपये ट्रांसफर हो गए। शिकायत पर 50 हजार वापस करने के साथ ही 1.83 लाख रुपये फ्रीज कर दिए गए। उधर, मूलरूप से बलरामपुर निवासी सुहानी सलीम गुडंबा स्थित...