फरीदाबाद, अगस्त 29 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठगों ने शहर में रह रहे अलग-अलग चार लोगों से झांसा देकर करीब 14 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों की शिकायत पर संबंधित थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पहले मामले में सेक्टर-86 निवासी एक युवक ने अपनी शिकायत में साइबर थाना सेंट्रल की पुलिस को बताया कि किसी ने उन्हें शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर करीब तीन लाख 86 हजार रुपये ऐंठ लिए। दूसरे मामले में एनआईटी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी को बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने प्री-पेड ऑनलाइन टास्क को पूरा करने पर मोटी कमाई का झांसा देकर करीब छह लाख 71 हजार रुपये ऐंठ लिए। तीसरे मामले में दयालबाग कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया है कि किसी ने उनके मोबाइल फोन को हैक कर बैंक खाते से करीब तीन लाख 34...