लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने पारा, पीजीआई और महानगर थाना क्षेत्र के चार लोगों के खातों से 8.68 लाख रुपये पार कर दिए। पीड़ितों ने संबंधित थानों में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामलों की जांच कर रही है। पारा निवसी दुर्गेश कुमार अस्थाना ने बताया कि 27 जुलाई को उनके खाते से 4 लाख रुपये निकल गये। फोन बैंकिंग के माध्यम से खाता ब्लॉक करावाया। इसी बीच दूसरा ट्रांजेक्शन 1,99,999 रुपये का हो गया। इसके बाद साइबर क्राइम सेल में शिकायत की। उसके बाद पारा थाने में केस दर्ज कराया। पीजीआई के वृंदावन कालोनी निवासी अमीनुद्दीन खान के मुताबिक उनके खाते से चार बार में डेढ़ लाख रुपये निकाल लिए गये। उन्होंने बताया कि 1 जुलाई को 97000 व 3000 हजार रुपये निकले। 2 जुलाई को 40790 और 5 जुलाई को 9999 रुपये खाते से पार कर दिए गये। पीड़ित ने पीजीआ...