गाज़ियाबाद, अक्टूबर 8 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति के बैंक खाते से दो बार में एक लाख रुपये साफ कर दिए। मोबाइल पर रकम निकासी के संदेश मिलने पर उन्हें ठगी का पता चला, जिसके बाद पीड़ित ने बैंक और नगर कोतवाली में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। डासना गेट पक्की मोरी निवासी नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि उनका खाता केनरा बैंक की मालीवाड़ा शाखा में है। 23 सितंबर 2025 को उनके बैंक खाते से 50-50 हजार रुपये दो बार में निकल गए। खाते से बिना अनुमति एक लाख रुपये निकल जाने के बाद उन्होंने तुरंत बैंक से संपर्क किया और फिर नगर कोतवाली में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि उन्होंने स्वयं कोई लेन-देन नहीं किया। उन्हें आशंका है कि अज्ञात व्यक्ति ने ...