छपरा, नवम्बर 28 -- लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जालसाजों ने एक अधेड़ व्यक्ति को आसान शिकार बनाते हुए उसके बैंक खाते से करीब दो लाख छत्तीस हजार रुपये निकाल लिये। घटना के बाद पीड़ित विबस्वयं को मददगार दिखाते हुए उनकी सहायता करने की पेशकश की। पीड़ित को रुपये निकालने की प्रक्रिया समझ नहीं आ रही थी। इसलिए उन्होंने उस युवक पर भरोसा कर लिया। युवक ने मशीन से रुपये निकलवा दिये लेकिन इस बीच उसने बेहद चालाकी से विजय पासवान का एटीएम कार्ड बदल दिया। पीड़ित को इस बदलाव का संदेह तब हुआ जब अलग-अलग तारीखों में उनके खाते से बड़ी धनराशि की निकासी की सूचना मिली। बैंक से स्टेटमेंट निकलवाने पर पता चला कि कुल 2,36,000 रुपये गलत तरीके से निकाले जा चुके थे। यह जानकारी मिलने के बाद उन्होंने तत...