गुड़गांव, अगस्त 6 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाजों को सिमकार्ड मुहैया करवाने वाले एक आरोपी को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सिमकार्ड बेचते समय ग्राहकों के आधार कार्ड का दुरुपयोग कर दो सिम कार्ड को सक्रिय करवाता था। जिनमें से एक सिम ग्राहक को देकर दूसरा सिम साइबर ठगों को बेच देता था। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद 22 से ज्यादा साइबर ठगी के मामलों का खुलासा हुआ है। चार अगस्त को युवक ने पुलिस साइबर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने 28 मार्च को कापसहेड़ा बॉर्डर के पास एक पटरी पर सिम बेचने वाले से एक सिमकार्ड खरीदा था। कुछ दिनों बाद उसका सिम खो गया। बाद में उसे पता चला कि उसके आधार कार्ड से एक और सिमकार्ड जारी किया गया है, जिसका इस्तेमाल साइबर अपराधों में हो रहा है। शिकायत मिलने के बाद सहायक पुलिस ...