गुड़गांव, जुलाई 1 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर पुलिस ने धनशोधन के मामले में संलिप्तता दिखाते हुए डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने के आरोप में एक आरएमपी डॉक्टर समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी साइबर ठगी के लिए बैंक खाते उपलब्ध कराने के रैकेट में शामिल थे। एसीपी प्रियांशु दीवान ने बताया कि साइबर अपराध पुलिस थाना पश्चिम को 14 मई एक शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक फोन कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को संचार विभाग का अधिकारी बताया। उसने कहा कि शिकायतकर्ता के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल अवैध गतिविधियों में हुआ है। मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इसके बाद, कॉल को एक पुलिस अधिकारी को ट्रांसफर कर दिया गया, जिसने बताया कि शिकायतकर्ता का आधार कार्ड धन शोधन में इस्तेमाल हुआ है और उ...