गुड़गांव, जून 16 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। मिलेनियम सिटी में साइबर ठगी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है। जालसाजों को बैंक खाता किराए पर देने वाले एक युवक को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना निवासी 24 वर्षीय असीम मंडल के रूप में हुई। एसीपी साइबर प्रियांशु दीवान ने बताया कि पूछताछ में आरोपी असीम मंडल ने खुलासा किया कि ठगी गई राशि में से पांच लाख रुपये उसके बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने अपना बैंक खाता मात्र छह हजार रुपये में किसी अन्य व्यक्ति को बेचा था। उसका इस्तेमाल ठगी गई रकम को प्राप्त करने के लिए किया गया था। इस मामले में पुलिस अब तक पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जाएगा। 2024 में दर्ज हुआ था मा...