नोएडा, फरवरी 12 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने ऑनलाइन निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 55 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के जालसाज को सेक्टर-62 से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। वह ठगों को बैंक खाते मुहैया कराता था। ठगी की रकम आरोपी के खाते में ट्रांसफर हुई थी। पुलिस ने आरोपी का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है। आरोपी की पहचान बदायूं के अलापुर निवासी 45 वर्षीय सतीश के रूप में हुई है। डीसीपी साइबर क्राइम प्रीति यादव ने बताया कि 28 अगस्त 2024 को एक व्यक्ति ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ आईटी ऐक्ट और धोखाधड़ी की धारा में केस दर्ज कराया था। इसमें पीड़ित द्वारा बताया गया था कि ठगों ने व्हाट्सऐप के माध्यम से उससे संपर्क किया और ऑनलाइन निवेश कर मोट...