हरदोई, नवम्बर 3 -- सांडी। कूटरचित अभिलेखों के सहारे खेत का बैनामा कर लाखों रुपये की जालसाजी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत पांच आरोपितों को जेल भेज दिया। यह कार्रवाई दस माह पहले दर्ज मुकदमे के तहत की गई है। गांव पिण्डारी निवासी सर्वेश ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि गांव के ही वीरेंद्र उर्फ धीरेन्द्र, अभय उर्फ भोलूलू, उर्वशी, राधा और राधवेन्द्र ने दो गाटा कृषि भूमि का फर्जी बैनामा कर उससे दो लाख सड़सठ हजार रुपये वसूल लिए। सर्वेश के अनुसार, उसने डेढ़ लाख रुपये राधा के बैंक खाते में और पचास हजार रुपये राधवेन्द्र के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे। बाद में जांच में सामने आया कि साल 2019 में उर्वशी ने अपने बेटे वीरेंद्र के नाम वही भूमि बैनामा कर दी थी और 2022 में उसी भूमि का बैनामा पिंटू नामक ग्रामीण ...