मऊ, फरवरी 22 -- मधुबन (मऊ)। थाना क्षेत्र के धर्मपुर बिनटोलिया निवासी एक व्यक्ति ने गांव के ही निवासी तत्कालीन सेना में तैनात जवान और थाने पर तैनात तत्कालीन दो उपनिरीक्षकों पर वर्ष 2018 में चरित्र सत्यापन में जालसाजी का आरोप लगाया। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर मधुबन थाने में तीनों के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया। धर्मपुर बिनटोलिया निवासी राजीव यादव ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद मऊ के कोर्ट में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराया था। आरोप लगाया कि गांव के निवासी और तत्कालीन सेना के जवान सत्यपाल यादव वर्ष 2018 में थाने पर तैनात उपनिरीक्षक रामानंद यादव और राजेंद्र प्रसाद के साथ मिलकर जालसाजी करते हुए सेना भर्ती के लिए चरित्र सत्यापन कराया था। यह सत्यापन साक्ष्य छिपाकर कराया गया था। कोर्ट ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों ...