गोरखपुर, जुलाई 21 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। करोड़ों की जालसाजी के शिकार हुए निवेशकों ने रविवार को कोतवाली में पहुंचकर अपने दस्तावेज पुलिस को सौंपे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की। एजेंटों ने अपने पास मौजूद साक्ष्य और कागजात दिखाए। पुलिस ने निवेशकों की सूची मांगी है। रविवार को शिकायकर्ता संजय अग्रहरि, विशाल गुप्ता, अजय यादव समेत कई एजेंट कोतवाली पहुंचे थे। उन्होंने कंपनी से जुड़े दस्तावेज, लाइसेंस, एफडी, बॉन्ड और फोटोग्राफ साझा किए। पुलिस ने कंपनी से जुड़े निवेशकों की सूची मांगी है। इससे पता चलेगा कि कुल कितने लोगों को पैसा डूबा है। जानकारी के मुताबिक, द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट थ्रेफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी में निवेश के नाम पर सैकड़ों लोगों के करोड़ों रुपये डूब गए हैं। वादी मुकदमा संजय अग्रहरि के ही 26 लाख रुपये डूबे हैं वहीं उनके अन्य परिचितों के...