बिहारशरीफ, जून 27 -- जालसाजी के मामले में फरार आरोपी के घर पुलिस ने की कुर्की जमीन देने के नाम पर किया था 24 लाख का फर्जीवाड़ा शेखोपुरसराय के नीमी गांव में पुलिस ने की कार्रवाई फोटो 27 शेखपुरा 02 - शेखोपुरसराय के नीमी गांव में आरोपी सुदर्शन के घर की कुर्की करती पुलिस। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जालसाजी के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी सुदर्शन कुमार के घर पर सदर थाने की पुलिस ने कुर्की जब्ती की। इस दौरान आरोपी के घर का चौख व किवाड़ पुलिस ने उखाड़ लिया और कई अन्य समान को भी जब्त कर लिया है। कुर्की जब्ती की कार्रवाई शेखोपुरसराय थाना के नीमी गांव में की गई है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि खांडपर के प्रमोद कुमार से आरोपी ने जमीन देने के लिए 24 लाख रुपया लिया था। आरोपी ने न तो जमीन दी और न ही रुपया वापस किया। बाद में प...