गोरखपुर, नवम्बर 4 -- खोराबार, हिन्दुस्तान संवाद। खोराबार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा छितौना निवासी राम सिंह निषाद और उनकी पत्नी गुड़िया देवी के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में खोराबार थाने में मामला दर्ज है। पुलिस ने उनके विरुद्ध कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी का केस दर्ज किया है। मामले में कोर्ट ने दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी कर खोराबार पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। थाना प्रभारी इत्यानन्द पांडेय ने बताया कि कोर्ट से एनबीडब्ल्यू जारी होने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...