प्रयागराज, दिसम्बर 26 -- लखनऊ निवासी एक महिला ने शहर के एक व्यक्ति पर जालसाजी कर पैंसठ लाख रुपये हड़पने का जार्जटाउन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जालसाज पर 55 लाख रुपये का फर्जी बांड देने और रुपये वापस मांगने पर जान से मारवाने की धमकी देने का भी आरोप है। महिला को जालसाजी का पता तब चला जब मकान के ध्वस्तीकरण का चार्ज जमा न होने पर उसके व परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। वृंदावन कॉलोनी सेक्टर-12 लखनऊ निवासी मनस्वी सिन्हा पत्नी लोकेश सिन्हा की तहरीर के मुताबिक, उन्होंने आलोक कृष्ण ढींगर निवासी एसएन अपार्टमेंट टैगोर टाउन के माध्यम से टैगोर टाउन स्थित अपने मकान का ध्वस्तीकरण शाहगंज के अमित केसरवानी से कराया था। उसने ध्वस्तीकरण चार्ज नौ लाख 45 हजार 782 रुपये सहित कुल 65 लाख रुपये 18 अक्तूबर 2024 को आरटीजीएस के माध्यम से आलोक कृष्ण ढींगर को दि...