हरिद्वार, सितम्बर 27 -- ज्वालापुर क्षेत्र के एक ग्रामीण ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तो पता चला कि उसकी और भाई की पुश्तैनी भूमि फर्जीवाड़ा कर बेच दी गई। इतना ही नहीं, विक्रय पत्र में प्रयुक्त आधार कार्ड तक जाली निकले। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पांच लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। लक्सर के पीतपुर निवासी बीर सिंह पुत्र स्व. मुक्खा सिंह ने प्रार्थना पत्र में बताया कि उनके पिता का निधन 30 वर्ष पहले हो चुका है। पिता की जमीन पर वह और उनके दो भाई कंवरफूल तथा रमेश काबिज हैं। हाल ही में कृषि कार्ड बनवाने के लिए नकल निकलवाई तो खुलासा हुआ कि 16 अप्रैल 2024 को उनकी भूमि का एक हिस्सा 11 लाख 48 हजार रुपये में राजेंद्र सिंह निवासी सिकंदरपुर, प्रह्लादपुर लक्सर के नाम बेच दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...