उन्नाव, सितम्बर 20 -- सोनिक। दही क्षेत्र के बसीरतगंज निवासी अरुण पुत्र रामगुलाम और उनके भतीजे रोहित पुत्र राजू ने दो ट्रक कानपुर देहली सुजानपुर सेक्टर सीओडी कानपुर निवासी शुभम सिंह गौतम एसपी सिंह चौहान नामक युवक को 11 महीने के लिए प्रति माह ट्रक 60 हजार रुपए में किराए पर दिया था। इन ट्रक को घर से गज्जू पुरवा इमाम बाड़ा जाजमऊ निवासी चालक मोहम्मद उजेर ले गया था। पहले माह मार्च में दो ट्रक का किराया एक लाख दिया दूसरे माह से किराया देना ही बंद कर दिया। पीड़ित जब मामले को लेकर थाने पहुंचा तो आरोपी ने मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया था। आधार में दिए पते पर जब वह पहुंचा तो आधार फर्जी निकला ट्रक को घर से ले जाने वाले चालक के पते पर जब पीड़ित पहुंचा तो वह घर पर नहीं मिला था। इसके बाद पुलिस ने मामले केस दर्ज कर शुभम गौतम और चालक उजैर की तलाश शुरू की। शुभम गौत...