गोपालगंज, अगस्त 8 -- फुलवरिया। जालसाजी कर मंदिर की जमीन की खरीद-बिक्री करने के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला विजयीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बंधौरा गांव निवासी पहवारी शर्मा की शिकायत पर दर्ज हुआ है। आरोपियों में उनके ही गांव के सदानंद शर्मा की पत्नी फूल कुमारी देवी, विदेशी शर्मा की पत्नी कलावती देवी, भोरे थाना क्षेत्र के लामीचौर टोला बंधु छापर गांव निवासी प्रभुनाथ शर्मा, शत्रुघ्न यादव, सदानंद शर्मा और लाल बाबू यादव सहित कुल आठ लोग शामिल हैं। थानाध्यक्ष जय हिंद यादव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...