संतकबीरनगर, अक्टूबर 29 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने गोला बाजार निवासी मां और उसके तीन बेटों के खिलाफ जालसाजी और षडयंत्र का केस दर्ज किया है। मामले में पीड़ित रिटायर्ड दरोगा का आरोप है कि फर्जी बिक्रीनामा दस्तावेज के सहारे चारों आरोपी उसे और उसके परिवार को परेशान कर रहे हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुरानी सब्जी मंडी गोरखपुर रोड खलीलाबाद के रहने वाले पीड़ित रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार राय पुत्र राधेश्याम राय का आरोप है कि उन्होंने अपनी पत्नी विद्यारानी राय व चाची इन्द्रावती राय के नाम गाटा सं. 1577 का 5/6 भाग पांच मई 2008 को कृष्ण कुमार, वंशराज, हंसराज से रजिस्ट्री बैनामा कराया। खारिज दाखिल में सुशील कुमार, प्रवीण कुमार, प्रतीक कुमार, आशा देवी निवासी गोला बाजा...