नई दिल्ली, मई 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठग अब ठगी के लिए दिल्ली जल बोर्ड के नाम का सहारा ले रहे हैं। बड़ी संख्या में कनेक्शन धारकों को मोबाइल पर मैसेज भेजकर बकाया बिल जमा कराने को कहा जा रहा है। ऐसा न करने पर उनके पानी के कनेक्शन काटने की चेतावनी दी जा रही है। खासबात है कि संदेश भेजने वाले खुद को जल बोर्ड का कर्मचारी बताकर अपना मोबाइल नंबर भी भेज रहे हैं। इस नंबर पर कॉल करने पर वे डराकर रकम तत्काल ट्रांसफर कराने का प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, बिलों में गड़बड़ियों की वजह से दिल्ली में बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अब तक बिल जमा नहीं किया है और सरकार की ओर से बिल माफी की योजना शुरू किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे लोगों का डाटा चुराकर ठग उन्हें संदेश भेज रहे हैं। अलग-अलग नंबरों से भेजे जा रहे संदेशों में दावा किया जा ...