जहानाबाद, मई 26 -- मगध रेंज के आईजी के निर्देश पर जिले में चलाया गया स्पेशल अभियान डेढ़ क्विंटल जावा नष्ट कर जप्त की गई महुआ शराब जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। मगध प्रक्षेत्र के आईजी क्षत्रनील सिंह के निर्देश पर रविवार की देर रात तक चलाए गए स्पेशल ड्राइव में 32 लोग गिरफ्तार किए गए। पकड़े गए लोगों में जालसाजी, पॉक्सो, आईटी और डायन अधिनियम मामले के आरोपित शामिल हैं। 25 लोगों की गिरफ्तारी विभिन्न थाने में दर्ज कांडों के आलोक में की गई है। सात लोग शराब पीने के मामले में पकड़े गए हैं। एसपी अरविंद प्रताप सिंह के हवाले से सोमवार को यह जानकारी दी गई। बताया गया है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जिसमें 160 किलो जावा महुआ नष्ट कर 15 लीटर निर्मित शराब जप्त की गई। खबर के अनुसार आईजी के निर्देश के आलोक में वीसीएनवी पंजी के अनुसार वां...