सहरसा, अप्रैल 22 -- सहरसा, नगर संवाददाता। शहर के पुरब बाजार स्थित युनियन बैंक आफ इंडिया शाखा में जाल भू स्वामित्व प्रमाणपत्र एवं मालगुजारी रसीद के आधार पर कृषि लोन लेने के मामले में कई गिरफ्तारी से हडकंप मचा हुआ है।मामले में बैंक शाखा प्रबंधक शैलेश कुमार राय के द्वारा कोर्ट नालिसी के आधार पर सदर थाना में दर्जनों खाताधारकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । जिन खाताधारकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है वे सभी सुलिंदाबाद के रहने है।वहीं इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में बिना कागजातों की जांच-पड़ताल किए कैसे कृषि लोन का भुगतान कर दिया गया है।जबकि बैंक बिना किसी छानबीन के लोगों को लोन नहीं देती है। शाखा प्रबंधक के द्वारा जिन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया गया था उसमें सुलिदाबांद के अलग अलग वार्ड के रामदेव सादा, अवध...