बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- जालफरेब कर पहले की शादी, अब विवाहिता को घर से निकाला पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार, पति व अन्य आरोपी फरार इंजीनियर बनकर रेस्तरा संचालक ने किया जालफरेब शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। इंजीनियर बनकर रेस्तरा संचालक ने पहले जालफरेब कर शादी की और बाद में विवाहिता को दहेज की खातिर मारपीट कर घर से निकाल दिया। जालफरेब का शिकार हुई अवगिल गांव की सोनम कुमारी ने जब महिला थाना में मुकदमा दर्ज कराई तो पुलिस ने आरोपी ससुर अशोक सिंह को पटना जिले के भदौर थाना के दरबे गांव से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अनामिका कुमारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपी पति सौरभ कुमार, सास नीरु देवी और देवर सिद्धार्थ कुमार फरार होने में सफल रहे। उन्होंने बताया कि अवगिल गांव के राजेश सिंह की पुत्री सोनम की शादी दरबे गांव में सौरव के साथ हुई थी। शादी के...