वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी। छपरा-जालना स्पेशल ट्रेन की एसी कोच में उचक्कों ने मां और बेटी का पर्स पार कर दिया। इसमें सोने का झुमका, दो मोबाइल, नौ हजार रुपये समेत आधार कार्ड, पेन कार्ड, डेबिट कार्ड और घर की चाभी थी। महाराष्ट्र के सम्भाजी नगर स्टेशन की रेलवे पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके कैंट जीआरपी को स्थानांतरित कर दिया। औरंगाबाद (महाराष्ट्र) के सम्भाजी नगर निवासी विनय ने तहरीर दी कि मां सुभावती शर्मा और बहन सरिता के साथ वह आठ नवम्बर को स्पेशल ट्रेन की बी-3 कोच में छपरा से सम्भाजी नगर की यात्रा कर रहे थे। सुबह करीब 4:50 बजे ज्ञानपुर रोड स्टेशन से ट्रेन छुटने के बाद उनकी नींद खुली। देखा कि दोनों महिलाओं का पर्स गायब था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...