अमरोहा, जुलाई 4 -- पंजाब के जालंधर में बीती सात अप्रैल को पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड हमले का आतंकी कनेक्शन खंगाल रही एनआईए की जांच सिलसिलेवार तरीके से आगे बढ़ रही है। मामले में अमरोहा निवासी एक आरोपी सईदुलअमीन की गिरफ्तारी के बाद उसके करीबी दोस्त भी एनआईए के रडार पर हैं। बीती 25 जून को अमरोहा में छापामारी करने पहुंची एनआईए ने दो परिवारों को पूछताछ के लिए तीन जुलाई को दिल्ली मुख्यालय बुलाया था। बताया जा रहा है कि दोनों परिवार गुरुवार को दिल्ली में एनआईए के सवालों का जवाब देकर फिलहाल वापस लौट आए हैं। आगे बुलाए जाने पर एनआईए अफसरों ने उन्हें दोबारा दिल्ली आकर पूछताछ में सहयोग करने के लिए कहा है। बीती सात अप्रैल को जालंधर में भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। ...