मेरठ, नवम्बर 1 -- परतापुर थाना क्षेत्र में पुट्ठा रेलवे फाटक से कुछ दूर रेलवे ट्रैक किनारे चल रहा युवक जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका। उस वक्त युवक पहियों के बीच फंसा हुआ तड़प रहा था। लोको पायलट ने यात्रियों की मदद से उसे बाहर निकाला और स्ट्रेचर पर लेटाकर परतापुर स्टेशन पर पहुंचाया। एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में युवक की मौत हो गई। नई बस्ती निवासी अंकुर शुक्रवार दोपहर नई बस्ती से रेलवे ट्रैक किनारे चलकर पूठा गांव की ओर आ रहा था। इसी दौरान अंकुर दिल्ली की ओर जा रही जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका और नीचे उतरकर देखा तो अंकुर ट्रेन के पहियों के बीच फंसा हुआ तड़प रहा था। लोको पायलट ने परतापुर रेलवे स्टेश...