भभुआ, अप्रैल 28 -- तीन चापाकल हैं बंद, तीन-फुट नीचे चौथे चापाकल के पास नहीं जाते पानी लेने दफ्तरों में फरियाद लेकर आए लोगों को प्यास बुझाने के लिए जाना पड़ता है दुकान पर (बोले भभुआ) चांद, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में अपने काम से आए लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। यह समस्या सिर्फ आमजनों को ही नहीं, अधिकारियों व कर्मियों को भी परेशान कर रही है। इस परिसर में प्रखंड व अंचल कार्यालय के अलावा, मनरेगा, शिक्षा, आपूर्ति, आईसीडीएस, आरटीपीएस, चकबंदी आदि के दफ्तर हैं। इन दफ्तरों के अधिकारियों व कर्मियों को जार व बंद बोतल का पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। आरटीपीएस काउंटर, बीआरसी भवन, अंचल कार्यालय, हाट-बाजार भवन के पास चापाकल गाड़े गए हैं। आरटीपीएस काउंटर व अंचल कार्यालय के पास का चापाकल मरम्मत करने के अभाव में बंद पड़ा है। जबकि पीएचईडी की टीम बंद ...