गोपालगंज, फरवरी 21 -- बरौली। एक संवाददाता शहरी क्षेत्र में नल-जल योजना फ्लॉप होने से शहरवासी जार का पानी खरीदकर पीने को विवश हैं। शहरवासियों का कहना है कि मांगलिक कार्य से लेकर घर में उपयोग के लिए जार का पानी पीना पड़ता है। 20 रुपए प्रति जार की दर से पानी खरीदना पड़ता है। शहरी में इलाके में आरओ प्लांट का धंधा फल फूल रहे हैं। शहरी क्षेत्र में 4 आरओ प्लांट संचालित हैं। जिससे रोज पांच हजार जार पानी की आपूर्ति शहरी इलाके में की जा रही है। शहरवासियों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में नल जल योजना से जलापूर्ति ठप रहने पानी खरीद कर पीने को विवश हैं। शहर में कई चापाकलों का पानी पीने लायक नहीं है। कुछ चापकलों से गंदा पानी निकल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...