जहानाबाद, जून 3 -- अरवल, निज संवाददाता। समता पार्टी के संस्थापक पूर्व रक्षा मंत्री पद्मविभूषण से सम्मानित जार्ज फर्नांडिस की जयंती बैदराबाद में मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर जनता दल यू के प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि जार्ज ने शोषितों, पीड़ितों के मसीहा थे। महान समाजवादी चिंतक के साथ- साथ सामाजिक न्याय के मजबूत स्तंभ थे। वे आजीवन गरीबों, शोषितों, पीड़ितों की लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने रेल मजदूर संगठन बनाकर न्याय दिलाने का काम किया। जार्ज फर्नांडिस ने समता पार्टी की स्थापना कर नीतीश कुमार को साथ लेकर बिहार के लोगों को जंगल राज से मुक्त कराने का काम किया। बिहार के नवनिर्माण में जार्ज साहब की भूमिका को हमेशा याद किया जाएगा। इस अवसर पर जदयू नेता सुजीत पटेल, नीतीश पटेल, जगेश कुमार...