आगरा, जून 25 -- पूर्व सोवियत संघ के देश जॉर्जिया में पद्मभूषण कवि गोपालदास नीरज के बेटे कवि शशांक प्रभाकर नीरज अपने परिवार सहित फंस हुए हैं। एयरस्पेस बंद होने के चलते प्रभाकर के परिवार से पत्नी रिचा, बेटे शिकार और बेटी विदुषी जॉर्जिया में हैं। वह अपनी शादी की सालगिरह मनाने जार्जिया की राजधानी तिब्लिसी गए थे। हिन्दुस्तान से मोबाइल फोन पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि एयरलाइन कंपनियां आपदा में व्यापार कर रही हैं। 30 हजार रुपए का एक टिकट सवा दो लाख रुपए में बेचा जा रहा है। भारतीय दूतावास से भी कोई मदद नहीं मिल रही है। शशांक अपनी शादी की वर्षगांठ मनाने 16 जून को परिवार सहित जॉर्जिया की राजधानी तिब्लिसी गए थे। 17 जून को उनकी शादी की सालगिरह थी। 22 जून को शशांक की भारत वापसी की फ्लाइट थी, लेकिन अब तक तीन फ्लाइट कैंसिल हो चुकी हैं। शशांक ने स...