मथुरा, दिसम्बर 13 -- संस्कृति विश्वविद्यालय के संतोष मैमोरियल आडिटोरियम में जार्जिया के नाटक ओपेरा की संगीतमय प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि पूर्व विदेश एवं संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि हमें विरासत और विकास के लिए जड़ों को संरक्षित रखना होगा, तभी हम मजबूत होंगे। युवा छात्रों को यह जानना होगा कि हम जो सीखते हैं उससे समाज को क्या दे सकते हैं। मुख्य अतिथि लेखी ने विवि के विद्यार्थियों को बताया कि आज आपको एक अद्भुत अनुभव होने जा रहा है। जार्जिया का यह ओपेरा, मशहूर सोप्रानो मारिया कैलस की विरासत को सम्मान देने के लिए जार्जिया के प्रसिद्ध डायरेक्टर राबर्ट स्टुरुआ द्वारा तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी में हम भिन्नता खोजेंगे तो हमें भिन्नता नजर आएगी और समानता खोजेंगे तो समानता नजर आएगी। सत्य तो सत्य होता है और वो एक ही है।...