प्रयागराज, जुलाई 11 -- जार्जटाउन इलाके में एक पुराने मकान में चोरी करने के बाद आग लगा दी गई है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ 16 दिन बाद एफआईआर दर्ज की है। पुराना सोहबतियाबाग निवासी मनीष कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को तहरीर दी थी कि बीते करीब आठ माह में मकान में चोरी की कई वारदात हो चुकी है। पांच मई को घर के बक्से का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया गया। बक्से में रखे कपड़ों को आग लगा दी गई है। मकान से धुंआ उठता देखकर पड़ोसियों और अग्निशमन की टीम ने आग बुझाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...