प्रयागराज, सितम्बर 30 -- अल्लापुर में अधिवक्ता दंपती के घर में सोमवार की देर रात घुसकर कुछ लोगों ने मारपीट की। पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से नाराज अधिवक्ताओं ने मंगलवार को जार्जटाउन थाने पहुंचकर प्रदर्शन किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। अल्लापुर निवासी शैलेष सिंह और उनकी पत्नी दीक्षा सिंह जिला कचहरी में अधिवक्ता हैं। 27 सितंबर की रात मोहल्ले में चौकी निकलते समय पड़ोसी उदय भारतीया उर्फ गांधी और रामकृत उर्फ मखंजू से कहासुनी हो गई थी। आरोप है कि उदय भारतीया और रामकृत ने अपने तीन-चार साथियों के साथ सोमवार की रात अधिवक्ता शैलेष सिंह के घर पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने श...