आगरा, सितम्बर 21 -- थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव जारूआ कटरा में शनिवार रात होमगार्ड ने घर में फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया है। होमगार्ड की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। जारूआ कटरा गांव के रहने वाले 52 वर्षीय होमगार्ड उमेंद्र सिंह पुत्र रामस्नेही थाना रकाबगंज में तैनात थे। उनके बेटे अनुज ने बताया कि सभी लोग शनिवार की रात खाना खाने के बाद सो गए थे। रविवार सुबह जगार होने पर उमेंद्र पंखे से फांसी के फंदे से लटके मिले। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पर आई पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमार्टम गृह भेज दिया। शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...