गंगापार, फरवरी 15 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद महाकुम्भ में जाने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों की लंबी कतार से शनिवार को करमा में भी जाम की स्थिति बनी रही। प्रयागराज रीवा राजमार्ग जाम होने के कारण लोगों ने गौहनिया से अपने वाहन करमा की ओर मोड़ दिए। कुछ श्रद्धालुओं के वाहन जारी से ही मुड़कर कौंधियारा होते हुए करमा पहुंच गए जिससे पटेल चौराहे पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। करमा चौकी की पुलिस जाम हटाने में लगी रही तो वहीं पटेल चौराहे पर स्थानीय युवकों ने भी जाम हटवाने में मदद की। इन वाहनों को छीतूपुर से बलापुर के रास्ते नैनी की ओर भेजा गया जहां छिंवकी रेलवे स्टेशन के लगभग एक किमी पहले नैनी करमा मार्ग पर सेना की जमीन में गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...