जमुई, जून 17 -- झाझा । निज संवाददाता यात्रियों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए रेलवे ने 02023/02024 हावड़ा-पटना-हावड़ा स्पेशल का परिचालन आगामी 10 अगस्त तक जारी रखने का निर्णय लिया है। उक्त स्पेशल ट्रेन अपने मौजूदा मार्ग,संरचना,समय और ठहराव के अनुसार ही चलेगी। जानकारी देते हुए आसनसोल के पीआरओ ने ट्रेन परिचालन की बावत निम्न जानकारी दी है। 02023 हावड़ा-पटना ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 13.07.2025 से 10.08.2025 के बीच के प्रत्येक रविवार को अपराह्न 2.15 बजे हावड़ा से रवाना होगी और उसी दिन रात 10.30 बजे पटना पहुंचेगी। जबकि इधर से 02024 पटना-हावड़ा ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन भी 13.07.2025 से 10.08.2025 के बीच के प्रत्येक रविवार को सुबह 05.30 बजे पटना से रवाना होगी और उसी दिन अपराह्न 1.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी। उक्त ट्रेन अन्य स्टेशनों के अलावा लखीसराय,...