मुंगेर, जुलाई 26 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को भी जिले में बेल्ट्रॉन कर्मियों की हड़ताल जारी रही। हड़ताल के कारण विभिन्न सरकारी विभागों में कामकाज ठप हो गया है। डाटा एंट्री ऑपरेटरों की 11 सूत्री मांगों को लेकर यह हड़ताल शुरू हुई है, जिसके कारण शिक्षा विभाग, अंचल कार्यालय और अन्य विभागों में काम प्रभावित हो रहा है। बेल्ट्रॉन कर्मियों की मुख्य मांगें नियमितीकरण, सेवा सुरक्षा, और सेवांत लाभ से संबंधित हैं। हड़ताल के कारण दाखिल-खारिज, परिमार्जन जैसे जरूरी कार्य ठप हो गए हैं और लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। शिक्षा विभाग, अंचल कार्यालय, पंचायत, ब्लॉक और जिला स्तर के कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह से बाधित हो गया है। बेल्ट्रॉन कर्मियों की मुख्य मांगों में सूचना प्रावैधिकी संवर्ग नियमावली का गठन, नियमितीकरण, और सेवा समाप्ति...