गुमला, मई 9 -- जारी। प्रखंड मुख्यालय में गुरुवार को मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत चयनित 15 लाभुक किसानों के बीच कुल 75 बकरियों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा ने किसानों को बकरियां सौंपीं। मौके पर टीभीयू की प्रतिनिधि रितु टोप्पो ने बताया कि प्रत्येक लाभुक को चार बकरी और एक बकरा दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह योजना राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है।जिसका उद्देश्य ग्रामीण किसानों की आय में वृद्धि करना है। वहीं प्रखंड प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा ने कहा कि इस योजना के माध्यम से पशुपालन को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने लाभुकों से आग्रह किया कि वे बकरियों की देखभाल अच्छे ढंग से करें, समय-समय पर उनका टीकाकरण कराएं ताकि किसी प्रकार की बीमारी से बचाव हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...