गुमला, जून 21 -- जारी, प्रतिनिधि। प्रखंड के सीसी करमटोली पंचायत स्थित श्रीनगर गांव में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से हाथियों का झुंड गांव के आस पास के खेतों में घुसकर किसानों द्वारा तैयार किये गये धान के बिचड़े को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। हाथियों ने किसान विजय केरकेट्टा की धान और मक्का की फसल को हाथियों ने पूरी तरह बर्बाद कर दिया। पीड़ित किसान ने बताया कि हाथियों का झुंड रात के अंधेरे में खेतों में घुस आता है और कई घंटे तबाही मचाता है। जिससे महीनों की मेहनत एक ही रात में नष्ट हो जाती है। उन्होंने प्रशासन और वन विभाग से मदद की गुहार लगाई है।ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के कारण न सिर्फ फसलें नष्ट हो रही हैं,बल्कि लोगों की जान-माल पर भी खतरा मंडरा रहा है। लोग रात में घर से निकलने से डरते हैं। गांव में डर...