गुमला, जून 21 -- जारी। प्रखंड में 64वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला बारडीह पारीस में संपन्न हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन स्कूली छात्र-छात्राओं की खेल प्रतिभा को निखारने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया। बालक अंडर-17 वर्ग में संत पीयूष जनता हाई स्कूल भीखमपुर ने सीकरी को हराकर जीत हासिल की, वहीं बालिका अंडर-17 में भीखमपुर की टीम ने पुलिंग स्कूल को हराकर खिताब अपने नाम किया। दोनों विजेता टीमें अब 24 से 26 जून 2025 तक आयोजित होने वाली प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। इस अवसर पर सरफराज आलम ने कहा कि टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में खेल भावना,अनुशासन और टीम वर्क को बढ़ावा देना है। जिससे भविष्य में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर जिले की पहचान मजबूत हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...