गुमला, अप्रैल 7 -- जारी। प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी का पर्व पूरे उत्साह और धार्मिक श्रद्धा के साथ मनाया गया। हिंदू श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों के आंगन और छतों पर विधिवत पूजा-अर्चना कर महावीर पताका फहराया। हनुमान मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।प्रखंड के जारी, गौखर्रा, तिल्हौटोली, कोमड़ो, गोविंदपुर और हूटार सहित विभिन्न गांवों में झंडा मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां लोगों ने भजन-कीर्तन के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रामनवमी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा। जारी थाना प्रभारी आदित्य कुमार खुद अपने दल-बल के साथ झंडा मिलन स्थलों पर निगरानी कर रहे थे। सभी जुलूस स्थलों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...