गुमला, दिसम्बर 23 -- जारी। राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जारी में मैट्रिक और इंटर परीक्षा को देखते हुए मंगलवार को विशेष अभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक कान्ता ग्रेस जोजवार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अभिभावकों व आगंतुक अतिथियों के स्वागत के साथ की गई। प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे लगन और मेहनत से पढ़ाई करें,ताकि अच्छे प्रतिशत से उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय व शिक्षकों का नाम रोशन कर सकें। बीपीएम सरफराज अंसारी ने शिक्षकों से कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित कर उनके लिए रिमेडियल क्लास चलाने पर जोर दिया, जिससे बच्चों की समझ और शैक्षणिक स्तर में सुधार हो सके।बैठक में शिक्षकों ने परीक्षा की तैयारी को लेकर अभिभावकों से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में शिक्षक,...