गुमला, अक्टूबर 30 -- विशुनपुर, प्रतिनिधि । प्रखंड के जोरी गांव में 1.40 करोड़ की राशि से बन रहे अस्पताल भवन निर्माण कार्य को गुरूवार को ग्रामीणों ने रोक दिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि द्वारा निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरतते हुए ठेकेदार द्वारा मनमानी की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा घटिया ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। सीमेंट, बालू और छड़ भी ठीक नहीं है। जिससे उसे भवन के समय से पहले ही ध्वस्त होने की चिंता सता रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक विभागीय जांच नहीं होगी और कार्य स्थल पर कार्यपालक अभियंता की उपस्थिति नहीं होगी, तब तक कार्य प्रारंभ नहीं होने दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो विशनपुर रांची मुख मार्ग को जाम भी किया जाएगा। लेकिन हम लोग किसी स्थिति में भवन निर्माण कार्य को घटिया होने नहीं देंगे ।इस बाबत जिला परिषद ...