गुमला, अप्रैल 30 -- जारी, प्रतिनिधि । लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के नेतृत्व में बुधवार को राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय जारी के छात्रों -शिक्षकों द्वारा बाल श्रम के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर जारी बस्ती की गलियों से होते हुए विभिन्न मुहल्लों में पहुंची। रैली के दौरान छात्र-छात्राओं ने श्रम मुक्त भारत,हर बच्चा स्कूल जाए और बचपन को न छीनें, उन्हें पढ़ने दें जैसे नारों के माध्यम से लोगों को बाल अधिकारों के प्रति जागरूक किया। मौके पर ग्राम स्वराज संस्थान की सीएसडब्लू नीलम बेक ने कहा कि बाल श्रम बच्चों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है, और इसे समाप्त करने के लिए समाज के सभी वर्गों को मिलकर प्रयास करना होगा। उन्होंने बाल शिक्षा को बढ़ावा देने और बाल श्रम के विरुद्ध सजग रहने की अपील की।रैली में विद्यालय क...