गुमला, जून 4 -- जारी। थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी आदित्य कुमार की अध्यक्षता में बकरीद को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में उपस्थित लोगों ने पर्व को शांति और सौहार्द के साथ मनाने का संकल्प लिया। थाना प्रभारी ने सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट से बचने और अफवाहों से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने असामाजिक तत्वों से सावधानी बरतने व संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने का आवाहन किया। मौके पर उर्मिला केरकेटा, तुलामन सिंह, सफीक अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...