गंगापार, सितम्बर 20 -- जारी में वर्षों से चली आ रही सनातन परंपरा के अनुसार इस साल भी गांव की प्रोजेक्टर रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। रामलीला 21 सितंबर रविवार से शुरू होगी और प्रतिदिन रात 8 से 10 बजे तक दो घंटे चलेगी। कार्यक्रम की जानकारी गोविंद शरण सिंह ने दी। रामलीला में भगवान राम के जीवन और उनके संघर्षों को प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। यह आयोजन गांव वासियों और आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए मनोरंजन के साथ धार्मिक एवं सांस्कृतिक संदेश भी प्रदान करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...